हरियाणा

बीजेपी ने हर वर्ग पर जुल्म किया, जुल्म का जवाब वोट से देना है : डॉ. सुशील गुप्ता

कुरुक्षेत्र :

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को थानेसर विधानसभा के गांव, वार्ड और कॉलोनियों में चुनावी जनसभाएं की। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा गांव जोगनाखेड़ा से शुरू कर गामड़ी रोड थानेसर में समाप्त की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। आज पूरे देश में बीजेपी के जुल्म की कहानी सबको पता है। किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी और युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मणिपुर में देश की बहन बेटियों को नग्न अवस्था में घुमाया गया, पहलवान बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी। इसलिए ये चुनाव जुल्म का जवाब वोट से देने का है।

 

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर घर में पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार बैठा है। जिस कारण युवा नशा व अपराध की तरफ जा रहा है और अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। हरियाणा के हर गांव में नशा फैल चुका है। गांव की एकांत जगह पर सीरिंज पड़ी मिलती हैं। नशे के इस कारोबार में बीजेपी सरकार सम्मिलित है। चारों तरफ भ्रष्टाचार और अपराध फैला है। इसका मुख्य कारण है कि सरकार जाति और धर्म के नाम पर लड़ाती है, काम की तरफ ध्यान नहीं देती।

 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर छह हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे, घर की सबसे बड़ी महिला को एक लाख रुपए साल का देंगे, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपए देंगे, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे, हर घर का 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, गरीबों को कॉलोनी व 100-100 गज के प्लाट देंगे। इसलिए मैं जनता से प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी सरकार ने 10 साल जाति धर्म का खेल खेला, इस बार काम करने वाली सरकार बनाएं। 10 साल बेईमानी की सरकार चली, इस बार इमानदार सरकार बनाएं। यहां का सांसद नायब सिंह कभी गांव में मिलने नहीं आया, लेकिन मैं आऊंगा। इसलिए 25 मई को झाड़ू का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दें।

 

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने संविधान में हमें वोट का अधिकार दिया। आपने पहले भी वोट दी, सरकारें बनाई भी और बदली भी। लेकिन इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और ये चुनाव देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव है। क्योंकि आज की मौजूदा सरकार का प्रजातंत्र में कोई विश्वास नहीं है और जनता के वोट के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं। जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तो सभी ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी। आज भी हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक मिशन रखना है।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी काम के नहीं बल्कि जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगती है। बीजेपी श्री राम के नाम पर वोट मांगकर उनका अपमान कर रही है। बीजेपी सरकार में न युवाओं को रोजगार मिला और न महंगाई कम हुई। इस बार देश के संविधान को बचाना है, कुरुक्षेत्र से डॉ. सुशील गुप्ता और हरियाणा में इंडिया गठबंधन को सभी 10 सीटें जीतानी है। अब बीजेपी की सरकार 4 जून तक बची है। हरियाणा में बीजेपी ने चेहरा बदला जनता सरकार बदलेगी।

Back to top button