हरियाणा

भाजपा ने पटौदी विधानसभा में मनोज शर्मा को प्रभारी व सरपंच सुंदर लाल यादव को संयोजक बनाया।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

HBSE Class 10 Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का धमाका रिजल्ट घोषित! जानिए कौन बना टॉपर
HBSE Class 10 Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का धमाका रिजल्ट घोषित! जानिए कौन बना टॉपर

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रह चुके मनोज शर्मा व भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक एवं गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुंदर लाल यादव को संगठन ने अहम जिम्मेदारी दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनोज शर्मा को पटौदी विधानसभा प्रभारी व सरपंच को संयोजक नियुक्त किया है। तुरंत प्रभाव से उनकी नियुक्तियां की गई हैं। पूर्व में संगठन के लिए किए गए कार्यों, उनकी कार्यशैली और संगठन के प्रति गहरी निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह नियुक्ति दी है। दोनों नेताओं की जुगलबंदी भी खूब रहती है। संगठन ने मनोज शर्मा व यादव को उड़ीसी व त्रिपुरा के चुनाव में भी जिम्मेदारी दी थी, जिसका इन्होंने बेहतरी से निर्वहन किया। सवा दो महीने तक दोनों राज्यों में इन नेताओं ने जमीनी स्तर पर काम किया। संयोजक बनाए गए सरपंच पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले हर अभियान, हर आयोजन, हर चुनाव में संगठन ने अग्रणी भूमिका में रखा है। दोनों नेताओं ने इस नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, सहप्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, जिला अध्यक्ष कमल यादव समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा से काम करते हुए खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Haryana News: चौटाला वंश में नई सियासी जंग, किस पार्टी को मिलेगा पोस्टर पर दिग्गज का चेहरा?
Haryana News: चौटाला वंश में नई सियासी जंग, किस पार्टी को मिलेगा पोस्टर पर दिग्गज का चेहरा?

Back to top button