राष्‍ट्रीयहरियाणा

भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष अमित ताजपुर ने फहराया गांव में तिरंगा

BJP Yuva Mandal President Amit Tajpur hoisted the tricolor in the village

सत्य खबर, पानीपत । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर युवा अध्यक्ष मंडल बापौली भाजपा अमित ताजपुर ने अपने गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर देश की आन बान ओर शान तिरंगे को नमन किया। उसके बाद विद्यालय में उपस्थित पांचवी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बहुत गर्व महशूस होता है जहां से अपने जीवन की शुरुआत होती है ओर फिर उसी जगह पर हम अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने से छोटे बच्चों को वहां की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हैं। नमन है सभी अध्यापकों को जिन्होंने बहुत अच्छा आयोजन किया।सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, पूर्व सरपंच दिलीप कुमार शर्मा, चांदराम शर्मा, विक्रम शर्मा पंचायत मेंबर, पवन प्रजापत व सिंह राम प्रजापत आदि मौजूद रहे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button