हरियाणा

युवा, किसान व बुजुर्ग के मुद्दों को लेकर घर-घर जाएं कार्यकर्ता – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी की ओर से युवाओं को रोजगार, किसान को कर्ज से मुक्ति व बुजुर्गों को कम उम्र में पेंशन देने को लेकर 3 अभियान चलाए जा रहे है। जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करके तीनों वर्गों के फार्म भरवाए। यह बात इनेसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद हलका के दर्जन भर गांवों का दौरा करते हुए कही।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को निजी क्षेत्र में आरक्षण दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके साथ-साथ किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, वृद्धावस्था पेंशन की उम्र महिलाओं के लिए 55 वर्ष व पुरुषों के लिए 58 साल की जाएगी। उन्होंने जेजेपी की इन तीन मुहिमों को लेकर गांव व बूथ स्तर पर प्रचार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एक बूथ पर दस यूथ की टीम तैयार करें।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा गया था लेकिन विधानसभा चुनाव प्रदेश व स्थानीय मुददों पर होगा। जिसमें दुष्यंत चौटाला लोगों की पहली पसंद होगी। लोग प्रदेश में दुष्यंत को चुनेंगे व प्रदेश में आने वाली सरकार जननायक जनता पार्टी की होगी। दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि ऐलनाबाद हलका उनका घर है। यहां के कार्यकर्ता उनके पारिवारिक सदस्य की तरह है। वहीं इस मौके पर अनेक परिवार विभिन्न पार्टियां छोड़ कर जेजेपी में शामिल हुए।

Back to top button