कार्यकर्ता तेजी के साथ जन-जन तक पहुंचाएं जजपा की मुहिमें – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को झज्जर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को दोगुनी मेहनत के साथ विधानसभा के चुनावी मैदान में उतर जाने का आह्वान किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। खासतौर पर जजपा द्वारा शुरु की गई तीन मुहिमों के साथ प्रत्येक प्रदेशवासी को जोड़ें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर “रोजगार मेरा अधिकार”, किसानों की कर्जमाफी और बुढापा पेंशन की मुहिम बताते हुए बेरोजगार युवाओं, कर्ज में दबे किसानों और बुजुर्गों के फार्म भरवाएं ताकि जजपा की सरकार आने पर तेजी के साथ प्रदेश को प्रगति के पथ पर दौड़ाया जाए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर जननायक जनता पार्टी बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को हरियाणा में संचालित निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम जजपा कर रही है। साथ ही सरकार से भी आग्रह करती है कि विधानसभा सत्र में यह प्रस्ताव पारित किया जाए कि प्रदेश की निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार हरियाणा के मूल निवासियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा की सरकार बनते ही प्रमुखता से “रोजगार मेरा अधिकार” अधिनियम को लागू करते हुए बरोजगारी समस्या का हल किया जाएगा।