हरियाणा

BJP का स्थापना दिवस उनही का दुर्भाग्य दिवस बना, पुराने लगे ठिकाने अपने संस्थापकों के आदर्श भुलने लगे: सैनी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

भाजपा अपने आप को नीति-नियम व सिद्धांतों वाली पार्टी बताती है, नैतिकता और सुचिता की बात करती है, धर्म की रक्षक और राष्ट्रवादी होने का ढिंढोरा पीटती रहती है जब्कि सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा के झंडे तो नजर आए मगर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा नजरों से ओझल ही रहा जो दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं तो क्या है ?

उक्त बात नेता माईकल सैनी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं कि भाजपा का जन्म छह अप्रैल 1980 को हुआ। स्थापना दिवस को तभी से प्रतिवर्ष मनाया जाता रहा है, पूर्व में देखें तो आम भाजपाई भी जश्न की तैयारियों में महीनों पहले जुट जाते थे ,जिनमें उत्साह और उमंग देखते ही बनता था । मगर अब न तो वह संस्थापक रहे और न ही वो सिद्धांत जो उनके द्वारा निर्धारित किए गए थे, लगता है उन संस्थापकों व नियमों-कायदों को तिलांजलि दे दी जा चुकी है , उनके आदर्शों को भुलाकर सत्ता लाभ की खातिर अपने दल के आंतरिक संविधान को किनारे कर मौकापरस्त राजनीति शैली को अपना लिया गया है तभी विपक्षी दलों का सारा कचरा आज भाजपा के भीतर शोभायमान है और जो वर्षो से निष्ठाभाव से समर्पित हुआ करते थे ।उन्हें कब का दरकिनार कर चुकी है भाजपा, अन्यथा बताए भाजपा आज किन किन संस्थापकों को आज के स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की बात छोड़ो उन्हें याद कर बुलावा भी भेजा गया हो ?

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

माईकल सैनी ने कहा कि पहले जैसी भाजपा नहीं रही और न ही वो आदर्श जिन्हें मानकर वह चला करती थी, उसे देख प्रतीत होता है कि अनैतिक लोगों का गिरोह भर बनकर रह गई है पार्टी जिसकी सत्ता लोलुपता ने बड़े से बड़े भ्रष्टाचारी को न केवल आश्रय दिया बल्कि लूट की खुली छूट भी दी, हरियाणा का ऐतिहासिक शराब घोटाला जीती जागती मिसाल है, बाकि पाठक समझदार हैं…

उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाना महज एक औपचारिकता (इवेंट) बनकर रह गया है, दूसरे अर्थो में समझा जाए तो अपने वजूद को जिंदा दिखाने की कवायद भर , चूँकि ना पुराने लोग और ना ही वो जज्बा दिखा परन्तु जो चेहरे दिख रहे हैं वह उन्हीं प्रतिद्वंद्वियों के चेहरे लगे जिनसे कभी भाजपाई लड़ा करते थे मुद्दों पर मगर क्या यह दुर्भाग्य नहीं उन समर्पित कार्यकर्ताओं का जिन्होंने सर्वस्व दिया पार्टी को और कुछ पल पहले भाजपा में शामिल हुए लोगों को टिकेट दे रही है ?

नीतियों की बात करें तो मुख्यमंत्री नायाब सैनी के आज दिए बयान में उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवर्ति के लोग प्रदेश छोड़कर चले जाएं अन्यथा वह उन्हें सुधार देंगें, अब सवाल यह खड़ा होता है कि पिछले साढ़े नो साल से भाजपा की ही तो सरकार है तब क्यों नहीं सुधारे, दीगर बात है अधिकांश मामलों में भाजपा नेता मंत्रियों के ही नाम सामने आ रहे , तो क्या यह इशारा उन की ओर है मुख्यमंत्री जी ?

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

भाजपा शासनकाल में नैतिकता नाम की चीज नहीं बची, चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र एजेंसी के कर्मचारियों ने जिस अभद्रता का परिचय दिया क्या वह पक्षता सभ्य समाज के लिए शोभनीय कहि जा सकती है, भाजपा के स्थापना दिवस की ही पूर्व संध्या पर उनके अधिकारी अपशब्दों का प्रयोग कर जो आचरण किया उसने सरकार की सुचिता को कलंकित करने का कार्य किया है हालांकि उनपर कार्यवाही जरूर की गई है मगर लोगों को इलेक्शन कमीशन की निष्पक्षता पर संदेह है , जो लोकतांत्रिक देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है !

Back to top button