हरियाणा

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है – बीरेंद्र सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के 74 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर की जाट धर्मशाला में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र घणघस ने की। इस मौके पर केंद्रिय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने स्वयं पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक जसबीर देशवाल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा विशेष रूप से मौजूद थे। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस शिविर में करीब 173 युवाओं ने रक्तदान किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस मौके पर चौ. बीरेंद्र सिंह ने जन्मदिन का केक भी काटा। अपने संबोधन में चौ. बीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। आज के दौर में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी आई है। पहले लोग रक्तदान करते हुए हिचकते थे लेकिन रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं रक्तदान व उससे जुड़े हुए कार्यों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।

READ THIS:- मांग पूरी नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button