हरियाणा

बेक्रिंग न्यूज : हरियाणा के प्रसिद्व मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर फायरिंग

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत के गोहाना में रविवार सुबह बदमाशों ने हलवाई की दुकान पर हमला कर दिया। बाइक पर आए 3 बदमाशों ने फेमस मातू राम जलेबी वाले की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग की। इससे दुकान पर दूध देने आया व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

मौके पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खोल मिले हैं। फायरिंग के बाद बदमाश दुकान में 2 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए पर्चा भी फेंक गए। शुरूआती जांच में पता चला कि बाइक सवार बदमाश शहर की तरफ से आए थे और पुरानी मंडी की तरफ फरार हुए हैं।

मातू राम हलवाई की दुकान पुरानी मंडी के पास शिव चौक पर है। महिला थाना यहां से 100 कदम दूर है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जानकारी अनुसार गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। रविवार को यहां आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

मौके पर हड़कंप मच गया। इसके मालिक और अन्य कारिंदे छिप गए। इसी बीच दुकान पर पहुंचा दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। माहरा गांव के बिजेंद्र को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। गोलियां लगने से बर्तन भी छलनी हो गए।
दुकान के मालिक नीरज ने बताया कि हम सुबह काम कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश आ गए। गोलियां चलानी शुरू कर दी। दूध वाले विजेंद्र को गोली लगी है। मौके से एक पर्ची मिली है। जो कि पुलिस वालों के पास है। हमने नहीं पता उसमें क्या लिखा हुआ था। हमारे से कोई डिमांड नहीं हुई है। चारों तरफ गोलियों के खोल बिखरे हुए हैं।

मातू राम हलवाई की दुकान पर काम करने वाले संदीप ने बताया कि बदमाश बाइक से उतरे और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक साथ 15-20 फायर हुए। गोली चलते ही हम तो छुप गए थे। यहां पर्ची फेंककर गए हैं। फायर हमारी तरफ किए गए। शीशा तोड़ दिया, गेट में भी गोली लगी हैं।
गोहाना में मातू हलवाई की दुकान महिला थाना के पास है। सिटी थाना व सदर थाना भी करीब आधा किलोमीटर दूर हैं। बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं था ओर उन्होंने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके से भाग गए। पुलिस को दुकान के पास से गोलियों के 30 से ज्यादा खोल मिले हैं। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button