ताजा समाचारवायरल

Bride Groom Death: मौत की रात बनीं सुहागरात, दुल्हन का शव बेड पर, फंदे पर लटका था दूल्हा, पूरी कहानी

यूपी के अयोध्या से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के अगले दिन दूल्हा और दुल्नह का शव बेड पर पड़ा मिला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी के अयोध्या से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के अगले दिन दूल्हा और दुल्नह का शव बेड पर पड़ा मिला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है। जिस दोनों लोगों ने उस दिन शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी।

अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सआदतगंज के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप की शादी 7 मार्च को मानतू राम की बेटी शिवानी से हुई थी। मानतू राम दिल्ली के लोहामंडी में ठेला लगाते हैं। शिवानी भी उनके साथ दिल्ली में रहती थी। शिवानी 8वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है। दिल्ली में शिवानी सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

शादी के अगले दिन किया सुसाइड
प्रदीप के पिता की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। प्रदी के दो भाई और 3 बहन है। वह घर में सबसे छोटा था। प्रदीप की शादी बहुत धुमधाम से की गई थी। शादी के अगले दिन 8 मार्च को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन सुबह 7 बजे तक प्रदीप कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवाले उसे जगाने के लिए पहुंच गए।

मातम में पसरी खुशियां
प्रदीप को उठाने के लिए दवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब घरवालों ने खिड़की से जाली हटाकर देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने दरवाजा खोला तो सामने प्रदीप का शव पंखे से लटक रहा था और शिवानी बेड पर मरी हुई पड़ी थी।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

सबके मन में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ को सुहागरात की रात दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। शवों को देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

Back to top button