ताजा समाचारहरियाणा

Bulldozer Action: हरियाणा में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, 35 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनीं कॉलोनियां धवस्त

यमुना नदी पार हरियाणा के गांव अमीपुर के क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर 35 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फार्म हाउसों की कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

यमुना नदी पार हरियाणा के गांव अमीपुर के क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर 35 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फार्म हाउसों की कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

पहली इतनी बड़ी कार्रवाई
यहां पर कई आलीशान फार्म हाउस बन चुके थे और कई और बनने वाले थे. 40 फार्म हाउसों के खिलाफ कार्रवाई करने में सुबह से शाम हो गई। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन की ओर से की गई यह पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है।

सरकार और प्रशासन में गहरी पैठ
अभी तक सिर्फ अवैध रिहायशी और औद्योगिक कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। इतने बड़े स्तर पर बने फार्म हाउस हरियाणा और यूपी के प्रभावशाली लोगों के हैं, जिनकी सरकार और प्रशासन में गहरी पैठ है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट राहुल सिंगला के मुताबिक यहां पर कॉलोनी विकसित होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची। टीम वहां पहुंची तो पाया कि वहां पर बड़े-बड़े फार्म हाउस बने हुए थे। 1000 से 2 हजार वर्ग गज के प्लॉट काटे गए थे।

ये फार्म हाउस कई सालों से बने हुए थे
ऐसा लग रहा था कि ये फार्म हाउस कई सालों से बने हुए थे। इन सभी को गिरा दिया गया है। कार्रवाई से पहले इन सभी को नोटिज दिए गए थे। केस भी दर्ज कराया गया है। अब अगर दोबारा निर्माण हुआ तो दोबारा कार्रवाई की जाएगी।

सिंगला ने कहा कि पूरे जिला में ऐसे निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध कॉलोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। आम जनता से अनुरोध है कि वे ऐसी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, अन्यथा उन्हें नुकसान होगा।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button