गुना के गुनहगारों पर गिरी मुख्यमंत्री की गाज, आरटीओ सीएमओ के बाद एसपी कलेक्टर व परिवहन आयुक्त को भी हटाया।
सत्य खबर मध्यप्रदेश ( गुना )Chief Minister’s wrath fell on the culprits of Guna, after RTO CMO, SP Collector and Transport Commissioner were also removed.
मंगलवार को गुना में एक भीषण सड़क हादसे में यात्री बस में आग लग गई जिसमें 15 से अधिक जिंदगियां बस में भस्म हो गई। इस मामले में आरटीओ और सीएमओ को हटाने के बाद एसपी कलेक्टर को भी सीएम ने हटा दिया है। साथ ही परिवहन आयुक्त की भी छुट्टी कर दी गई है संजय झा लंबे समय से इस पद पर पदस्थ थे।
बताया जा रहा है कि बस भाजपा नेता की है और बगैर फिटनेस और बीमा के ही सड़कों पर दौड़ रही थी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से मंगलवार को गंभीर हादसा हो गया। यात्री बस में संघ के एक पदाधिकारी से लेकर तमाम महिला बुजुर्ग और बच्चे भी यात्रा कर रहे थे ।हादसा इतना दर्दनाक था कि यात्री बस आग का गोला बन गई और कोई चाहकर भी यात्रियों को बचा नहीं पाया ।मौके पर चीख पुकार मच गई और धीरे-धीरे मातम पसर गया।
जब बस में से घायलों को निकाला जा रहा था तो लग रहा था कोई नहीं बचेगा, हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन ने मशक्कत करते हुए कुछ लोगों को अस्पताल भिजवाया और बस में लगी आग को बुझाया। डंपर से यात्री बस की टक्कर होने के बाद भीषण आग यात्री बस में लगी थी।
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुना पहुंचे और जिला अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना ,वही मृतको के परिजनों को भी सांत्वना होना देते हुए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की ।वहीं आरटीओ से लेकर सीएमओ को तत्काल हटा दिया गया और यही नहीं कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री को भी मुख्यमंत्री ने हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब नए कलेक्टर एसपी से लेकर आरटीओ और सीएमओ की नियुक्ति गुना में की जाएगी। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गुना के गुनहगारों पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।