ताजा समाचार

कनेडियन पुलिस ने जारी की Nijjar के हत्यारे की तस्वीर; मामले से जुड़े 5 बड़े मामलों का ब्योरा

Hardeep Singh Nijjar Murder Case: खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी Hardeep Singh Nijjar की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कनाडा पुलिस ने तीन आरोपियों की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा पुलिस ने उस कार की तस्वीर भी शेयर की है जिसका इस्तेमाल इन आरोपियों ने Nijjar की हत्या से ठीक पहले किया था.

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2020 में Nijjar को आतंकवादी घोषित कर दिया था। जून 2023 में सरे में एक गुरुद्वारे के पास हमलावरों ने Hardeep Singh Nijjar की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जस्टिन ट्रूडो सरकार ने Nijjar की हत्या के लिए भारतीय एजेंसियों को दोषी ठहराया था। हालांकि, भारत सरकार ने कनाडा के दावों को बेबुनियाद बताया था.

कनाडियन पुलिस ने आरोपियों से जुड़े 5 बड़े खुलासे किए.

1- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ के रूप में हुई है. ये पंजाब और हरियाणा के नागरिक बताए जा रहे हैं।

2- ये सभी साल 2021 में अस्थायी और छात्र वीजा पर कनाडा आए थे लेकिन इनमें से किसी ने भी वहां पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं लिया था.

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

3- ये सभी आरोपी Lawrence Bishnoi गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. तीनों को एडमॉन्टन, अलबर्टा में गिरफ्तार किया गया।

4- कनाडा के एक अखबार ने कनाडाई पुलिस के हवाले से दावा किया है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था.

5- कनाडा पुलिस ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों ने भारत से किसी भी तरह के संबंध का कोई सबूत नहीं दिया है. तीनों संदिग्ध गैर-स्थायी निवासी परमिट पर कनाडा में रह रहे थे।

पिछले साल एक हत्या हुई थी

आपको बता दें कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2020 में Nijjar को आतंकवादी घोषित कर दिया था। Hardeep Singh Nijjar की जून 2023 में सरे में एक गुरुद्वारे के पास हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जस्टिन ट्रूडो सरकार ने Nijjar की हत्या के लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, भारत सरकार ने कनाडा के दावों को बेबुनियाद बताया था.

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

Nijjar पर 10 लाख रुपये का इनाम था

जुलाई 2022 में, भारतीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में Hardeep Singh Nijjar पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। वहीं, Nijjar पर 2007 में Punjab के एक सिनेमा हॉल में बम ब्लास्ट का भी आरोप लगा था.

Back to top button