हरियाणा

कैप्टन पूनम रानी दिल्ली में शहीद, आर्मी अस्पताल में सेवा देने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

सत्य खबर/नई दिल्ली:

हरियाणा के कैथल के कलायत गांव के बालू की बेटी 29 वर्षीय कैप्टन पूनम रानी शहीद हो गईं. वह पिछले छह साल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में डॉक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. आर्मी हॉस्पिटल में एक मरीज का इलाज करते वक्त पूनम की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

also read: धीरज साहू मामले पर बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ ‘हल्ला’ बोल
बताया जा रहा है कि कैप्टन पूनम का चयन 8 फरवरी 2017 को भारतीय सेना में हुआ था। कैप्टन पूनम अविवाहित थीं। आपको बता दें कि पूनम के पिता रामेश्वर फौजी भी सेना में कार्यरत थे। पूनम की मौत से गांव में गम का माहौल है. अब कैप्टन पूनम का उनके गांव बालू में दोपहर 2 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूनम की शहादत की खबर के बाद लोग गांव पहुंचने लगे हैं.

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button