दिल्ली में बाल तस्करी मामले में CBI की छापेमारी, 8 बच्चों को छुड़ाया गया
सत्य खबर/नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में बाल तस्करी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में भी छापेमारी की है. इस दौरान सीबीआई ने खरीदे-बेचे जा रहे 7-8 बच्चों को बचाया है. इस अपराध में शामिल कुछ लोगों को जांच एजेंसी ने हिरासत में भी लिया है. इन लोगों से बाल तस्करी मामले में पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के बाद सीबीआई ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें अस्पताल के वार्ड ब्वॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस मामले में और जानकारी मिल सके. सीबीआई ने ये छापेमारी शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में की थी. छापेमारी के दौरान टीम ने दिल्ली के केशवपुरम स्थित एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया. शुरुआती जांच में यह नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला लग रहा है.
दिल्ली के अस्पतालों से गायब हो रहे थे बच्चे!
फिलहाल, सीबीआई की टीम बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जांच एजेंसी को बच्चों की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि इन दोनों तारों को एक साथ जोड़कर छापेमारी की गई.
देश के कुछ बड़े अस्पताल राजधानी में मौजूद हैं। इनके अलावा दर्जनों ऐसे अस्पताल हैं जहां प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में कुछ अपराधियों ने इसका फायदा उठाया है और प्रसूति वार्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त करने में लगे हैं.