PM Modi Ghaziabad Road Show: प्रधानमंत्री Modi आज शाम को घाजीयाबाद में चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे, मजबूत BJP का प्रतीक स्थापित करने के लिए
PM Modi शनिवार को पश्चिमी UP को संबोधित करने आ रहे हैं. पहले दोपहर में PM की सहारनपुर में रैली है. इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. इन दोनों के बीच में है मेरठ, जहां चुनावी शंखनाद हो चुका है. मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें हैं, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर। सहारनपुर मंडल में तीन सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना हैं। इनमें से 2019 में BJP ने मेरठ मंडल की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सहारनपुर मंडल में उसे एक सीट गंवानी पड़ी थी. 2014 में BJP ने दोनों संभागों में क्लीन स्वीप किया था.
2019 में SP, BSP और RLD का महागठबंधन था. इस बार कहानी अलग है. SP और BSP अलग-अलग मैदान में हैं जबकि RLD BJP के साथ है. ऐसे में BJP को 2014 की कहानी दोहराए जाने की उम्मीद है. इन सभी सीटों पर पहले और दूसरे चरण में ही चुनाव होना है. ऐसे में BJP नेताओं को पता है कि यहां से जो भी निकलेगा, वह दूर तक जाएगा. इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
रोड शो का खास मतलब
गाजियाबाद में रोड शो का खास महत्व है. यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में पश्चिमी UP के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में देश के दस से अधिक राज्यों के 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं।
पहले भी रैलियां कर चुके हैं
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 20 अक्टूबर को रैपिड रेल के उद्घाटन के मौके पर PM Modi ने गाजियाबाद में रैली की थी. 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन के बाद 25 जनवरी को उन्होंने बुलंदशहर में रैली की.
रोड शो में पहुंचेंगे एक लाख लोग: BJP
प्रधानमंत्री Narendra Modi शनिवार शाम मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे. इस चुनाव में BJP का रंग जमाने के लिए वह करीब एक घंटे तक लोगों के बीच रहेंगे. रोड शो का रूट 1400 मीटर है. इस पर जांच के बाद लोगों को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए 20 प्वाइंट बनाए गए हैं। PM पर 36 जगहों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. BJP नेताओं का दावा है कि रोड शो में एक लाख लोग पहुंचेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है.
BJP के लोकसभा क्षेत्र संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि PM का रोड शो शाम करीब साढ़े पांच बजे मालीवाड़ा चौक से शुरू होगा और चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा. इसके बाद PM कार से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. रोड शो में जाने वाले हर व्यक्ति की प्रवेश बिंदु पर जांच की जाएगी और कलाई पर एक सुरक्षा बैंड बांधा जाएगा.
CM Yogi रहेंगे आपके साथ
PM के साथ CM Yogi और BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे. 10 दिन के अंदर CM दूसरी बार आ रहे हैं. इससे पहले वह 29 मार्च को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आये थे.
6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
PM की सुरक्षा में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रोड शो के रूट पर छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई है. रैपिड एक्शन फोर्स और PAC के जवानों को भी तैनात किया गया है.