ताजा समाचार

किसानों संग आज बैठक कर सकती है केंद्र सरकार: सूत्र

सत्य खबर/नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर हजारों किसान सड़कों पर उतर आए हैं. एमएसपी और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. पंजाब के किसान मंगलवार से दिल्ली कूच कर रहे हैं. फिलहाल किसानों का काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर है और प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प जारी है. किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने किसानों से ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर और जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हो गई. पंजाब-हरियाणा का शंभू बॉर्डर मंगलवार को रणक्षेत्र बन गया और आंसू गैस के गोलों से हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया. आज शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इधर, लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट अवरोधक, लोहे की कीलें और कंटेनर की दीवारें लगाकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सूत्रों की मानें तो आज यानी बुधवार शाम को केंद्र के साथ किसानों की बैठक हो सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री चंडीगढ़ आकर किसानों के साथ दोबारा बैठक कर सकते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही किसानों को बैठक का प्रस्ताव भेज सकती है. शंभू बॉर्डर पर अब भी आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वे फिलहाल आगे न बढ़ें। किसान आज शाम 5 बजे तक केंद्र की ओर से बैठक के न्योते का इंतजार करेंगे.

Back to top button