भाजपा की रोहतक रैली में पूर्व सीएम खट्टर के संबोधन में खाली रही कुर्सियां
सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक में रविवार को भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। वहीं रैली में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने हुड्डा पिता-पुत्र पर निशाना साधा। हालांकि रैली के दौरान जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित कर रहे थे, तो काफी कुर्सियां खाली रह गई।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले गढ़ी-सांपला-किलोई हल्के के गांव जसिया में भाजपा ने रैली का आयोजन किया। वहीं इस रैली के माध्यम से जाटों को साधने का प्रयास किया। मंच से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाटों को साधते हुए कहा कि जिस जाति का विपक्षी बात करते हैं, उस जाति के लिए हमने काम किया। मनोहर लाल ने कहा कि जिन जाट भाईयों की वे बात करते हैं, आज चैलेंज से कहता हूं कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के अंदर नौकरियां हमारी ज्यादा हैं, उनकी नौकरी कम पड़ जाएंगी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सांपला में 65 फिट ऊंची चौ. छोटूराम की मू्र्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई। धन्ना भगत (धन्ना जाट) की जन्म शताब्दी मनाने का कम भी हमने करवाया। वे लोग तो भूल गए कि धन्ना जाट भी उनके कोई महापुरुष हुए हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे सभी समाज के लोगों की जयंतियां मनाते हैं। बता दें कि रोहतक विधानसभा में जाट समुदाय की वोट सबसे ज्यादा हैं।
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का पहला श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। वहीं दूसरा श्रेय राहुल गांधी का जाता है। हंसते हुए कहा कि जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान (जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि वे महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं) पर भी तंज कसा। मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी फिलहाल महात्मा गांधी की एक बात का अनुसरण कर रहे हैं। वह है कांग्रेस को खत्म करने का। क्योंकि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है, इसे खत्म कर देना चाहिए। इस दौरान रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वह इस बार मैट्रो को सांपला तक लेकर आएंगे। अगर वें सांपला तक मैट्रो को नहीं लेकर आ पाए तो वें राजनीति छोड़ देंगे। यह उनका निजी संकल्प है। हालांकि इससे पहले अब रैली के दौरान डॉ. अरविंद शर्मा ने झज्जर में भी कहा था कि वह झज्जर तक मैट्रो नहीं ला पाए तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने हलके के गांवों में नहीं आए। अगर चुनाव में वोट मांगने आएं तो लोग उनसे यह सवाल जरूर पूछें। अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं तिजारा से भाजपा के विधायक बाबा बालक नाथ भी विजय संकल्प रैली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। इधर, अरविंद शर्मा ने भी मंच से ही महंत के रैली में पहुंचने पर कहा कि वे खुद तिजारा में महंत बालक नाथ के प्रचार में गए थे, आज महंत बालक नाथ यहां आ गए।