संसद की सुरक्षा अब CISF करेगी, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
सत्य खबर/नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के आगामी सत्र के दौरान आगंतुकों और उनके सामान की स्क्रीनिंग के लिए 140 कर्मियों की सीआईएसएफ टीम को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पुराने और नए दोनों संसद भवनों को सीआईएसएफ के व्यापक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ का संसदीय ड्यूटी समूह भी संसद क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करेगा।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि संसद के बजट सत्र के दौरान सीआईएसएफ संसद के प्रवेश और निकास द्वारों की सुरक्षा करेगा. मेहमानों की सुरक्षा और तलाशी का काम भी सीआईएसएफ करेगी. इससे पहले गेट की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और संसद सुरक्षा से जुड़े लोगों को तैनात किया गया था. संसद की सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी गतिविधियों पर काम करना शुरू कर दिया है.
गृह मंत्रालय ने यह फैसला 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक के मद्देनजर लिया है. गौरतलब है कि 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी. 13 दिसंबर 2023 को दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद पड़े. तभी कैन से पीले रंग का धुआं निकला।