ताजा समाचार

सीएम केजरीवाल बोले- ‘श्री रामचंद्र इस युग में होते तो ये उनके घर भी ED भेज देते’

सत्य खबर/नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट पर अपने विचार सदन के पटल पर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो हमें मनीष सिसौदिया जी की याद आ रही है. मनीष ने नौ बार बजट पेश किया. उम्मीद है कि वे अगले साल बजट पेश करेंगे.

दिल्ली विधानसभा में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश में दो घटनाएं हुईं. पहली घटना साल 2014 की है जब बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाई और साल 2015 में फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई. दोनों सरकारें भारी बहुमत से बनीं। दोनों सरकारों ने दो मॉडल सामने रखे जो चुनाव जीतने की गारंटी देते हैं। एक विकास का मॉडल और दूसरा विनाश का मॉडल. आप ने काम किया और विकास का मॉडल रखा.

बीजेपी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है

Punjab News: पराली अब बनेगी सोना! अब नहीं जलेगी पराली मिलेगी करोड़ों की कमाई और सब्सिडी
Punjab News: पराली अब बनेगी सोना! अब नहीं जलेगी पराली मिलेगी करोड़ों की कमाई और सब्सिडी

बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा. इसके दो भाग हैं. सबसे पहले सभी पार्टियों को खत्म करें. विरोधियों के खिलाफ ईडी लगाओ. मुकदमा दर्ज करो. उनकी सरकारें गिराओ. दूसरा भाग यह है कि अगर कोई विपक्षी सरकार काम कर रही है तो उसे रोकें। इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है.

अब हम हिमाचल सरकार को गिरा देंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि चुनावी बॉन्ड से कितना पैसा मिला? बिलकुल नहीं बता रहा. न जाने कितनी सरकारें गिरा दी गईं. अब वे हिमाचल सरकार को गिराने जा रहे हैं।’ वे कहते हैं, मोदी नहीं तो कौन? सभी को जेल में डाल दिया गया है, कोई नहीं होगा तो कौन होगा?

वे लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं

Punjab News: विदेशी छात्र की चीख सुनकर कांप उठा फगवाड़ा! चाकू के वार से छीन ली ज़िंदगी
Punjab News: विदेशी छात्र की चीख सुनकर कांप उठा फगवाड़ा! चाकू के वार से छीन ली ज़िंदगी

दिल्ली सीएम ने कहा- ‘शायद बीजेपी वाले ये कहना चाह रहे हैं कि अब आपके वोट की जरूरत नहीं है. इस तरह उन्हें 370 सीटें मिलने जा रही हैं. वे देश के अंदर लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं।’

यदि श्री राम इस युग में होते तो यही

यदि श्री राम चन्द्र जी इस युग में होते तो श्री राम के घर पर भी ईडी भेज देते। उन्होंने उनसे यह भी कहा- ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना जेल जाओ. आप जितने समन भेजेंगे हम उतने स्कूल बना देंगे। मैं सदन में घोषणा करता हूं. 8 समन आ चुके हैं, 8 स्कूल और बनाऊंगा.

Back to top button