राष्‍ट्रीय

कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने जारी किया पोस्टर, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

सत्य खबर/अयोध्या:

जहां पूरा शहर राम मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर से लेकर घर तक को सजाने में लगा हुआ है, वहीं पूरा शहर 22 तारीख से पहले दिवाली जैसी खरीदारी में भी व्यस्त है. कुछ लोग इस काम को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा के विरोध में कानपुर के हास्य कलाकार उतर आए। उन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर चिपकाया है. इसे पढ़ने और देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

जनहित में जारी

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

पोस्टर में लिखा है कि जो लोग जनहित में किए जा रहे राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं. वो लोग मेरी छत से कूदकर आत्महत्या कर सकते हैं. इस पोस्टर को देखकर हर कोई पढ़ना शुरू कर देता है. तो कोई कह रहा है सही लिखा है. इस पोस्टर की चर्चा कानपुर में हो रही है.

कौन हैं अन्नू अवस्थी?

कुछ कॉमेडियन स्टार्स मुंह में गुटखा दबाकर कनपुरिया अंदाज में खास पहचान रखते हैं। इन्हीं हास्य कलाकारों में से एक हैं कानपुर के अन्नू अवस्थी। ‘…मैं अपनी पहचान खो चुका हूं’ जी हां, हम इन्हीं अन्नू अवस्थी की बात कर रहे हैं। अपने एक ऑडियो से चर्चा में आए अन्नू अवस्थी आज बिजनेसमैन से एक्टर बन गए हैं. वहीं, कानपुर में शादी समारोह में भी किसी को नहीं छोड़ा जाता है. और वे शादी के मेहमानों की तरह बिन बुलाए कार्यक्रमों में पहुंच जाते हैं. उन्हें अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है। वहीं अन्नू अवस्थी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम कर चुके हैं। और वर्तमान में कानपुर में लोकप्रिय है। और लाजपत नगर का रहने वाला है.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

 

Back to top button