राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने भरा नामांकन,कहा विकास हो गया तो वोट मत देना

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर ने आज दोपहर लघु सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी उनके साथ पहुंचे। वहीं कांग्रेस की ओर से गुरुग्राम के मोर चौक स्थित खुले मैदान में जनसभा भी आयोजित की गई।

Weather Update : हरियाणा-राजस्थान और दिल्ली में सताएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान, यहां पढ़ें वेदर अपडेट
Weather Update : हरियाणा-राजस्थान और दिल्ली में सताएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान, यहां पढ़ें वेदर अपडेट

अभिनेता बबर को हुड्डा के कारण ही कांग्रेस का टिकट मिला है और इसी के चलते उनकी जीत का रास्ता भी हुड्‌डा की टीम ही तैयार कर रही है। हालांकि गुटबाजी खत्म करने को लेकर राजबब्बर पूरी तरह सक्रिय हैं। वहीं कैप्टन अजय यादव नामांकन व सभा में नहीं पहुंचे। कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन का दावा किया था, लेकिन नामांकन से पहले हुई सभा में काफी कुर्सियां खाली रह गई। जिससे पार्टी के नेताओं को अंदरूनी झटका लगा है।
कांग्रेस की सभा में गुरुग्राम के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि न तो मैं बाहरी हूं और ना ही भारी हूं। मैंने लोगों के दिल मे जगह बनाई है। गुरुग्राम में बीते 10 साल में कोई विकास नही हुआ। अगर गुरुग्राम की समस्या का समाधान हो गया हो तो मुझे वोट मत देना। लेकिन अगर मिलेनियम सिटी में समस्याओं का अंबार हो तो मुझे वोट देना। भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में मेट्रो का 1 पिलर तक नही लगाया।
उन्होंने कहा कि मैं दावत के लिए नही आया हूं। मैं आपके दिल मे बसने आया हूं। मैं आगरा से सांसद रहा, मैंने वहां कोई इमारत नही बनाई, लेकिन मैंने लोगों के लिए विकास कराया है। वहीं नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हुड्‌डा
30 लाख सरकारी नौकरी देंगे।

गुरुग्राम में हुई जनसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को ED, CBI से जेल में डाला जा रहा है। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे। कांग्रेस के न्याय पत्र में पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच छुपी हुई है। बाबा साहेब की सोच इस न्याय पत्र में दिख रही है। कांग्रेस के न्याय पत्र को जिस भी व्यक्ति ने पढ़ लिया, वो बीजेपी को वोट नही देगा। कांग्रेस 30 लाख सरकारी नौकरी लोगों को देगी।
गुरुग्राम में राज बब्बर के नामांकन के मौके पर जनसभा भी की। हालांकि कांग्रेस में भीतरघात की खबरों के बीच यहां कुर्सी खाली रह गई। कैप्टन अजय यादव के समर्थकों ने पूरे कार्यक्रम से अपने को दूर रखा। कांग्रेस ने यहां हज़ारों की तादात में लोगों के पहुंचने का दावा किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खाली कुर्सियों के सामने भाषण देने को मजबूर हुए।
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर माथा टेक कर अपना अभियान शुरू किया था। उसी दिन आधा दर्जन से अधिक नेताओं, उद्योगपतियों एवं समाज के प्रमुख लोगों से मीटिंग भी कई थी तथा हुड्डा विरोधी गुट के राव कमलवीर के आवास पर गुरुवार को पहुंचकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

हालांकि इसके माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और खेमेबाजी व गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश करेंगे। इसके पहले गुरुवार को वह सुबह पंजाबी समाज के उभरते नेता व 2019 विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे मोहित ग्रोवर के आवास पर भी पहुंचे थे।
वहीं कांग्रेस ने मेव, जाट व पंजाबी वोटर्स पर अपना फोकस किया हुआ है और अनुमान है कि नामांकन जनसभा में मेवात से भारी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही राज बब्बर कैप्टन अजय यादव से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि सभी की नजर आज के नामांकन पर होगी कि कैप्टन आते हैं या नहीं। अहीरवाल व यादव वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए कैप्टन की मदद लेनी जरूरी है। जबकि उनके विधायक पुत्र चिरंजीवी ने अपने कार्यकर्ताओं संग बैठ कर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को चुनाव में पूरा समर्थन और सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button