इस दिन होगी हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा
Congress candidates will be announced in Haryana on this day
सत्य खबर, नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट अभी 2 दिन और डिले हो सकती है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए 4 बार दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हो चुकी है, लेकिन प्रत्याशियों के नामों पर एक राय नहीं बन पा रही है। 2 से 3 नामों के अलावा, अभी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर संशय बना हुआ है। हालांकि, सीनियर लीडर लिस्ट में देरी की वजह पार्टी की स्ट्रेटजी बता रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के बड़े चेहरे पहले ही चुनाव से किनारा कर चुके हैं, ऐसे में 2 से 3 सीटों को छोड़कर दूसरी सीटों पर पार्टी को बड़े चेहरे नहीं मिल पा रहे हैं।
अब तक हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में केंद्रीय चुनाव समिति को 3 लिस्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन हर बार हाईकमान ने ऑब्जेक्शन लगाकर लिस्ट वापस भेज दी। अब चौथी मीटिंग में भी 9 सीटों के लिए मंथन किया गया। अब रविवार को लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। संभावना है कि सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति इन नामों पर मंथन करे और 18 या 19 मार्च को संभावित नामों की लिस्ट जारी कर दी जाए।
उम्मीदवारों की लिस्ट में देरी की वजह पार्टी के नेता स्ट्रेटजी बता रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा अभी तक सूबे में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है, अभी 4 सीटों का ऐलान नहीं हुआ है। कांग्रेस के नेता भाजपा की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि यदि भाजपा अपने किसी बड़े नेता की टिकट काटते हैं तो संभावना है कि वह कांग्रेस जॉइन करे और पार्टी उसे प्रत्याशी बनाए।
हालांकि, सियासी जानकारों का कहना है कि इसकी संभावना बहुत की कम है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के नेता आस लगाए बैठे हुए हैं।लिस्ट में देरी की दूसरी वजह यह भी है कि कांग्रेस हाईकमान चुनाव में बड़े चेहरों को उतारना चाहता है। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के नेता चाहते हैं कि हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीता जाएं।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी बैठक में फाइनल पैनल तैयार गया गया है। प्रत्येक सीट पर एक से दो नाम का पैनल बनाया गया है। 18 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद लिस्ट जारी की जा सकती है।