राष्‍ट्रीय

OBC जाति पर विवाद जारी, राहुल के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

सत्य खबर/ लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति इन दिनों एक बार फिर राजनीति में बहस का केंद्र बन गई है। संसद से लेकर रैलियों तक पीएम मोदी खुद के ओबीसी जाति से होने की बात प्रमुखता से करते हैं और आरोप लगाते हैं कि इसीलिए कांग्रेस उन्हें पचा नहीं पा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनकी जाति पर सवाल उठाया है. उनका दावा है कि प्रधानमंत्री जन्म से ओबीसी नहीं हैं.

स्वाभाविक है कि उनके इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आएगी, जिसकी शुरुआत कल से ही हो गई है. आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सबसे बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

राहुल को मोदी फोबिया हो गया है

शुक्रवार को विधानसभा सत्र में जाने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी फोबिया हो गया है. वह हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. सामने आ रहे तमाम सर्वे से साफ है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बन रही है. इससे राहुल गांधी हताश हैं, ऐसे बयान उनकी हताशा हैं.

मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी देश के जनादेश का अपमान कर रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं है, ये हमारे देश के पिछड़े-ओबीसी वर्ग का अपमान है. ओबीसी अपने अपमान का हिसाब 2024 के चुनाव में ब्याज समेत चुकाएगा. लोकसभा चुनाव में जनता यूपी से समाजवादी पार्टी को उन्मूलनवादी पार्टी और कांग्रेस को मुक्ति दिलाएगी.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

राहुल-अखिलेश ने क्या कहा?

दरअसल, हाल ही में संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को देश का सबसे बड़ा ओबीसी बताया था. जिस पर राहुल गांधी ने गुरुवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए पलटवार किया था. उन्होंने अपने ओबीसी जाति से होने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जन्म से ओबीसी नहीं हैं. गुजरात में सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने उनकी तेली जाति को ओबीसी श्रेणी में डाल दिया था, इसलिए वह जन्म से ओबीसी नहीं हैं. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक तरह से राहुल के बयान का समर्थन किया और कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जन्म से ओबीसी नहीं हैं.

Back to top button