ताजा समाचार

Delhi के CM आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रहे हैं, मुझसे बात करवाया जा रहा है,’ Bhagwant Mann ने कहा Kejriwal से मिलने के बाद

Delhi: Punjab के CM Bhagwant Mann ने आज तिहाड़ में Delhi के CM Arvind Kejriwal से मुलाकात की. उन्हें जंगल से परिचित कराया गया। CM Mann टोयोटा लैंड क्रूजर कार से तिहाड़ पहुंचे. उनके काफिले की चार गाड़ियां भी जेल के अंदर खड़ी थीं. उन्होंने बैठक की व्यवस्था ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.

मुलाकात के बाद तिहाड़ के बाहर उन्होंने कहा- यह देखकर बहुत दुख होता है कि Arvind Kejriwal वो सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं जो एक दुर्दांत अपराधी को मिलती हैं. उनका अपराध क्या है? कि उन्होंने अस्पताल बनाये, स्कूल बनाये और जनता को मुफ्त बिजली दी? वे उसके साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह कोई बड़ा अपराधी हो. मीटिंग ग्रिल पर एक शीशा लगा था. Kejriwal ठीक से नजर भी नहीं आ रहे थे. टेलीफोन के जरिये उनसे बात करायी गयी.

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

जेल परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें, दोनों CM की मुलाकात के दौरान किसी तीसरे शख्स की मौजूदगी नहीं होनी थी. जेल नियमों के मुताबिक मुलाकात के लिए आधे घंटे का समय तय किया गया था. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात को लेकर शुक्रवार को जेल मुख्यालय में बैठक भी हुई. मुलाकात के दौरान जेल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी.

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

Back to top button