ताजा समाचार

नर्मदा संगम से सीधे क्षीप्रा तीरे पहुंचे ,नए कलेक्टर नीरज कुमार, एमपी सीएम डॉ.यादव ने किया प्रशासनिक फेरबदल

Reached Kshipra Tere directly from Narmada Sangam, new collector Neeraj Kumar

MP CM Dr. Yadav made administrative reshuff

सत्य खबर,भोपाल,प्रमोद व्यास

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

गुना के गुनहगारों को हटाते ही प्रशासनिक फेरबदल की लहर अब पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे दिखाई देने लगी है ।मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने साल की आखिरी रविवार की रात 2023 को आईएएस अफसर के तबादले कर दिए। जिसमें कुछ अफसर को लूप लाइन में भेज दिया तो कुछ अफसर को फील्ड में पोस्टिंग दे दी गई।

वर्ष 2012 बेच के नीरज कुमार को नर्मदा पुरम कलेक्टर से स्थानांतरित करके उज्जैन कलेक्टर बनाया गया है ।उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के विषय में प्रचलित है कि वह बहुत सख्त और ईमानदार कलेक्टर है, और वह सीएम हेल्पलाइन का निराकरण लगातार शिद्दत से करते हैं जब तक नर्मदा पुरम रहे प्रतिदिन प्रातः काल मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए जाते हैं ,उसके बाद 9:00 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंच जाते हैं। और जब तक पूरा स्टाफ नहीं आता तब तक सरकारी फाइलों को लेकर काम करते हैं, अधिकारियों के आने के बाद उनसे चर्चा करते हैं और अपने काम पर जुड़ जाते हैं । नर्मदा पुरम कलेक्टर रहते हुए उज्जैन के विषय में वह अपने साथी आईएएस अफसर सोजन सिंह रावत से चर्चा करते रहते हैं, महाकाल मंदिर के विषय में और उज्जैन के विषय में उन्हें जानने की हमेशा से उत्सुकता रही।

क्योंकि सोजान सिंह रावत उज्जैन में कई पदों पर पदस्थ रहे। हैं ,ऐसे में दर्शन पूजन के लिए जब भी कोई मैसेज नीरज कुमार सिंह के संज्ञान में आता तो वह श्री रावत के माध्यम से ही उन्हें उज्जैन दर्शन के लिए भेजते। अब बाबा महाकाल की ऐसी कृपा हुई है कि नीरज कुमार सिंह को नर्मदा पुरम से उज्जैन कलेक्टर बना दिया गया है मां नर्मदा संगम से सीधे शिप्रा तीरे पहुंच गए हैं नीरज कुमार ।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी करना शुरू कर दी है। संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है।मौजूदा उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाया गया ।बैतूल कलेक्टर अमन वीर सिंह बेस को हटाकर उन्हें गुना का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का भोपाल से बैतूल कलेक्टर ट्रांसफर बनाया। सोनिया मीणा को नर्मदा पुरम का कलेक्टर बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल को राजस्व आयुक्त बनाकर नई पद स्थापना की गई है।उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया है। बनाकर भेजा गया है। जबलपुर नगर पालिका आयुक्त स्वप्निल वानखेडे को भोपाल में उपसचिव के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। उज्जैन अपर कलेक्टर प्रीति यादव को जबलपुर के नगर पालिका का आयुक्त बनाया गया है।

Back to top button