मनोरंजन

क्या ‘Tarak Mehta’ की ‘Sonu’ ने चुपचाप की शादी? शादी के जोड़े में नजर आई झील मेहता, बालों में सिंदूर लगाए वीडियो हुआ वायरल

टीवी के लोकप्रिय शो ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ ने पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना चुका है। इन्हीं में से एक थी अभिनेत्री झील मेहता, जिन्होंने शो में सोनालिका भिड़े (छोटी सोनू) का किरदार निभाया था। वर्तमान में झील अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लाल जोड़े में और बालों में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं।

क्या झील मेहता ने गुपचुप तरीके से की शादी?

झील अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी और अब अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाल कपड़े पहने और बालों में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं।

Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई
Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

क्या 'Tarak Mehta' की 'Sonu' ने चुपचाप की शादी? शादी के जोड़े में नजर आई झील मेहता, बालों में सिंदूर लगाए वीडियो हुआ वायरल

वीडियो के कैप्शन में झील ने बताया कि वह साल 2024 की सबसे बेहतरीन दुल्हन बनने की प्रैक्टिस कर रही हैं। लुक की बात करें तो इस वीडियो में अभिनेत्री ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। साथ ही, झील खुद को सिंदूर लगाए हुए फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

शादी के जोड़े में और सिंदूर लगाए नजर आईं अभिनेत्री

बता दें कि झील मेहता के लंबे समय से बॉयफ्रेंड आदित्य ने जनवरी में उन्हें प्रपोज किया था, हालांकि उनकी शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है। काम की बात करें तो ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के बाद झील किसी भी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। अभिनय छोड़कर उन्होंने अब मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बना लिया है।

Back to top button