राहुल गांधी को लेकर बोले दिग्विजय सिंह के भाई
Digvijay Singh’s brother spoke about Rahul Gandhi
सत्य खबर/भोपाल:
पांच राज्यों के चुनाव नतीजे कांग्रेस के मन मुताबिक नहीं आने के बावजूद राहुल गांधी पार्टी के सर्वमान्य नेता बने हुए हैं. इसी का नतीजा है कि वह भारत जोड़ो यात्रा की तरह एक और देशव्यापी यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसे भारत न्याय यात्रा का नाम दिया गया है.
इस कवायद का मकसद लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना है. इस बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के भाई ने उन्हें लेकर ऐसा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है.
दरअसल, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह जब अपने गृह जिले गुना स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, तब उनसे राहुल गांधी को मीडिया में मिल रही कम कवरेज के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी एक सांसद हैं, वह पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा राहुल गांधी कुछ भी नहीं हैं.
‘राहुल गांधी को आप इतना बड़ा नेता मत मानिए, मैं भी नहीं मानता।’
उन्होंने कहा कि मीडिया वालों को राहुल गांधी को इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए और न ही हमें ऐसा करना चाहिए. राहुल गांधी एक सांसद हैं और पार्टी के अन्य सांसदों के बराबर हैं. लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि कोई अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है. राहुल गांधी को आप इतना बड़ा नेता मत मानिये, मैं भी नहीं मानता. वह एक साधारण सांसद हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उन पर ध्यान देते हैं या नहीं। हालांकि, जब उनके बयान पर हंगामा हुआ तो उन्होंने रविवार को सफाई दी कि राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
बीजेपी ने की लक्ष्मण सिंह की तारीफ
बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह के बयान की सराहना की है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और इंदौर विधानसभा क्रमांक 2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक्स पर सिंह के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक बात है कि लक्ष्मण सिंह जी कई बार सच बोलते हैं, इसलिए मैं उनकी कई बार तारीफ करता हूं. ऐसी बेबाक बात कहने का साहस कांग्रेस में केवल लक्ष्मण सिंह में ही है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव में मेंदोला ने एमपी में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है.
विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण सिंह की करारी हार हुई थी.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में गुना जिले की अपनी पारंपरिक सीट चाचौड़ा से करारी हार का सामना करना पड़ा। 2018 में जीते सिंह को इस बार बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका पेंची ने 61 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. लक्ष्मण सिंह पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं.
उन्होंने कमल नाथ सरकार के दौरान चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बड़े भाई दिग्विजय सिंह के घर के बाहर धरना भी दिया था. जब बीजेपी ने मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाया था तो लक्ष्मण सिंह ने इसकी तारीफ की थी और अपनी पार्टी कांग्रेस को इससे सीख लेने की सलाह दी थी.
आपको बता दें कि लक्ष्मण सिंह बीजेपी से भी जुड़े रहे हैं. 2004 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर राजगढ़ से सांसद चुने गए।