हरियाणा

Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटूश्याम के लिए शुरु हुई सीधी बस सेवा, देखें टाइमिंग और किराया

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से खाटूश्याम धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। हर साल फाल्गुन महीने में आयोजित होने वाले लक्खी मेले की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली से सटे हरियाणा के एनसीआर शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम धाम पर पहुंचते हैं। हरियाणा रोडवेज ने मंगलवार से एक और अतिरिक्त बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को राहत दी है।

एक और बस सेवा की शुरुआत

11 मार्च तक खाटूश्याम धाम पर लक्खी मेले का आयोजन होगा। इस मेले को देखते हुए रोडवेज विभाग ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से खाटूश्याम के लिए बस सेवा शुरु की थी। लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज विभाग ने एक और अतिरिक्त बस सेवा शुरु करने का फैसला लिया है। इस बस सेवा को मंगलवार को हरी झंडी दिाकर शुरु कर दिया गया है।

यह रहेगा शेड्यूल

पहले बल्लभगढ़ से खाटूश्याम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई थी। यह बस सुबह 9 बजे चलती है। यह बस गुरुग्राम से होकर चलती है। इसमें हर व्यक्ति 335 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरी बस सुबह साढ़े 10 बजे बल्लभगढ़ से खाटूश्याम के लिए चलेगी। बल्लभगढ़ से वाया NIT और सोहना होकर चलने वाली इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 310 रूपए रखा गया है।।

हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रय़ास कर रही है। इसी कड़ी में खाटूश्याम धाम पर आयोजित फाल्गुनी मेले को देखते हुए बल्लभगढ़ से दो स्पेशल बसें चलाई गई है। यदि श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता है तो इस रूट पर अतिरिक्त बसें संचालित की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button