हरियाणा के इन शहरों से चलेगी अयोध्या केे लिए सीधी बसें व ट्रेन
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद यह मंदिर दर्शनों के लिए खुल जाएगा। राम लला के दर्शन भक्त आसानी से कर सकें, इसके लिए हरियाणा, चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेनें और बस सेवा शुरू की जाएगी।
हरियाणा से अयोध्या के लिए फरवरी महीने से बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। सरकार इसकी शुरुआत हरियाणा के तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से करने जा रही है।
इसके साथ रोहतक भी ट्रेन के जरिए सीधा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ेगा। इसके लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है। जल्द ही इस सेवा को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद फरवरी माह से विधिवत नई बस सेवा सूबे से शुरू कर दी जाएगी।