हरियाणा

नफे सिंह राठी हत्याकांड में ड्राइवर का बड़ा खुलासा

सत्य खबर ,बहादुरगढ़ ।

बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक बंद न होता तो इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की जान बच सकती थी। उनकी रविवार (25 फरवरी) शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने शीशे में देख लिया था कि सफेद रंग की कार उनका पीछा कर रही है।

 

शक होने पर उसने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। मगर, आगे बराही फाटक बंद मिला। जैसे ही फॉर्च्यूनर रोकी तो बदमाश उसी सफेद कार से उतरे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसमें नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर में ही मौत हो गई।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

राठी के साथ उनके पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की मौत हुई। वहीं गनमैन संजीत और ड्राइवर संजय उर्फ राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

नफे सिंह राठी की उम्र लगभग 65 साल थी। उनके दो बेटे हैं जिनमें नाम भूपेंद्र और जितेंद्र हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने राठी को दो साल पहले ही पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।

 

ड्राइवर संजय ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब सवा 5 बजे बराही फाटक के करीब पहुंचे। तब मैंने अपनी गाड़ी के शीशे से देखा कि एक सफेद रंग की कार काफी देर से हमारा पीछा कर रही है। मुझे उसमें से कुछ आवाजें भी आ रहीं थी। मुझे शक हुआ कि वे हमारा पीछा कर रहे हैं। मैंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

मैं चाहता था कि तेजी से घर पहुंच जाएं। जैसे ही हम बराही फाटक पर पहुंचे तो वह बंद मिला। इस वजह से गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी उसी कार से 5 लड़के हथियारों के साथ उतरे और नफे सिंह राठी को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पीछे गनमैन बैठा था, इसलिए उस पर भी गोलियां चलाई। फिर हमलावर मेरे पास आए तो कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, घर जाकर बता देना।

 

पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर भाजपा नेता नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल व कमल और 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 307, 147, 148, 149, 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।

Back to top button