ताजा समाचार

वाहन चालक ध्यान दें! 2 महीने तक बंद रहेगा दिल्ली-NCR का ये रोड

अगर आप भी मोहना-बल्लभगढ़ मार्ग से आते जाते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मोहना-बल्लभगढ़ मार्ग को 2 महीने के लिए बंद कर दिया है। यह मार्ग गुप्ता होटल चौक के पास से आदर्श नगर थाना तक बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते यह फैसला लिया है। इसको लेकर आमजनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि डीएनडी एक्सप्रेसवे के कारण दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ़-मोहना फ्लाईओवर निर्माण हेतू गुप्ता होटल से थाना आदर्शनगर तक के मार्ग को आने वाले 60 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालक गुप्ता होटल से दाएं मुड़कर मलेरना रोड से होते हुए सेक्टर 64-64 डिवाडिंग रोड से गुजरते हुए सेक्टर 64 महिला थाना बल्लभगढ़ के सामने गुजरकर पुलिस थाना आदर्श नगर के पास मोहना रोड की ओर से आवागमन कर सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा अगले आदेश तक उपरोक्त मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी जारी का पालन करें। किसी प्रकार की परेशानी पर यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क किया जा सकता है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

एक वर्ष पहले बनीं सड़कें बदहाल

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में करोड़ों रुपये की लागत से करीब 1 साल पहले बनाई सड़क पिछले दिनों से बदहाल होने लगी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं और काफी जगह से सड़ से रोड़ी तक बाहर आने लगी है।

लोगों को चिंता है कि अभी से सड़कें टूट गई हैं तो बारिश के दिनों में सड़कें और ज्यादा बदहाल हो जाएगी। HSVP ने साल 2023 में सेक्टर की प्रमुख सड़कों को करोड़ों रुपये की लागत से तारकोल बनाया था। हालांकि कुछ सड़कों को कंक्रीट का भी बनाया था।

मौजूदा समय समय में जगह-जगह सड़के टूटने लगी है। सेक्टर-2 में सोसाइटियों के सामने वाली रोड जगह-गजब से टूट चुकी है। कई जगह तो गहरे गड्ढे हो रहे हैं। इसी प्रकार सोसाइटियों के सामने बल्लभगढ़ की ओर से निकलने वाली रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button