हरियाणा

गुरुग्राम में बारिश से रात भर लगा रहा सड़कों पर जाम वाहनों का फ्यूल खत्म, दावे हुएं फेल

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बुधवार शाम से लगातार हो रही बरसात ने जिले को जल मग्न कर दिया। हालत यह हो गये की वाहन चालक रात भर सड़कों पर रेंगते रहे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे।

वहीं अन्य क्षेत्रों की सड़कों पर भी भयंकर जाम लगा रहा, जहां छोटी गाड़ियों के अन्दर पानी घुस गया, वाहनों में सड़क पर ही फ्युल खत्म हो गया,टुवहीलर वाहनों ने तो सड़क पर दम ही तोड़ दिया। गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात बन गए।

बारिश से राजीव चौक से सुभाष चौक, सोहना रोड, सिग्नेचर टावर, हीरों होंडा पुल तक जाम लगा रहा है। दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी जाम रहा है।

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई घंटों जाम लगा है। जाम 20 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा लगा रहा । यहां महाजाम की जैसी स्थिति बनी रही। हाईवे पर जलभराव की वजह से कारों में अन्दर पानी घुस गया। रफ्तार धीमी होने की वजह से कई वाहनों में पेट्रोल खत्म हो गया है, जो हाईवे पर ही खड़े रहे।

बारिश से जहां राहत मिली वहीं आफत भी बढ़ गयी।

शहर के साथ-साथ मानेसर क्षेत्र में भी अच्छी बरसात हुई।

बरसात से शहर के जहां मुख्य सड़कों पर भी पानी ने कहर बरसाया । वहीं अंदरूनी क्षेत्र पालम विहार डूंडाहेड़ा ,मुल्लाहेड़ा गांव, सरसौल, सैक्टर 17,18,22, उद्योग विहार 21,23,,46,15 पार्ट टू, सुशांत लोक, साउथ सिटी,इफको चौक क्षेत्र, न्यू कालोनी, सेक्टर 4-7 बसई, कादीपुर, राजेंद्रा पार्क, लक्ष्मण विहार, खांडसा, पटौदी रोड, अशोक विहार,नयुपालम विहार,नरसिंहपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन, राजीव चौक पार्किंग के समीप, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर 31, वजीराबाद, कन्हैई सिकंदरपुर ,चकरपुर, एमजी रोड, ओल्ड दिल्ली रोड,राजीव नगर, रेलवे रोड,झाड़सा राेड सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव की भयंकर समस्या बनी रही।

हालांकि ट्रैफिक पुलिस के जवान रात भर जाम निकलवाने में कड़ी मशक्कत करते रहे, लेकिन फिर भी स्थिति कंट्रोल से बाहर रही। वही धर्म में आस्था रखने वाले हरिद्वार गोमुख से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को भी जाम से काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन चालकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने मिला जहां 10 मिनट का समय लगता था वहीं कई कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा। वहीं शहर के अन्य कॉलोनी क्षेत्र सड़कों पर भी स्थिति दयनीय बनी रही। सड़कों पर खराब वाहनों को ठीक करने के लिए मैकेनिको ने जमकर लोगों की जेबें काटी। वहीं प्रशासन की दावे खोखले साबित होते नजर आए।

Back to top button