ताजा समाचार
TMC मंत्री अरूप बिस्वास को ED ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला
सत्य खबर/नई दिल्ली:
ईडी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अरूप बिस्वास को अल्केमिस्ट चिटफंड मामले में बुधवार (फरवरी 28, 2024) को तलब किया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि बिस्वास ने केंद्रीय जांच एजेंसी से समय मांगा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ईडी के अधिकारियों ने बताया कि अरूप बिस्वास को गुरुवार (29 फरवरी 2024) को बुलाया गया है. सूत्रों ने बताया कि बिस्वास ने इस मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने टीएमसी का रुख स्पष्ट कर दिया है.
ईडी ने क्या कहा?
पीटीआई से बात करते हुए ईडी अधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर अरूप बिस्वास से कुछ सवाल पूछे जाने हैं. ऐसे में इसी वजह से उन्हें समन भेजा गया है. हालांकि बिस्वास ने मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है.