ताजा समाचार

अजमेर में दोबारा मतदान कराने की तैयारी में चुनाव आयोग,जानिए वजह

सत्य खबर ,नई दिल्‍ली।

अजमेर में एक बार फिर होगी वोटिंग! इस बड़ी गड़बड़ी के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के बाद जब कर्मी ईवीएम जमा करने जा रहे थे तो बूथ के कागजात और सामान कहीं गुम हो गए.
इस बूथ पर कुल 753 वोटर्स हैं.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को ही समाप्त हो गए थे. हालांकि, यहां की एक सीट ऐसी है, जहां 2 मई को दोबारा वोटिंग होगी. यह है अजमेर लोकसभा सीट, जहां निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर से मतदान कराने का फैसला किया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि एक बड़ी गड़बड़ी की वजह से इलेक्शन कमीशन को यहां फिर से पोलिंग करानी पड़ रही है. गौरतलब है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर, मतदान केंद्र 195 का रजिस्टर कहीं गुम हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के बाद जब कर्मी ईवीएम को जमा करने के लिए जा रहे थे, तब इस बूथ से संबंधित कागज और सामान खो गए. यही वजह है कि अब यहां दोबारा चुनाव होंगे.

Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल
Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल

2 मई को होगा पुनर्मतदान

प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यहां दोबरा से मतदान की तैयारियां कर ली गई हैं. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 753 है. अब यहां 2 मई (गुरुवार) को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पोलिंग बूथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदरी के कमरा संख्या-1 में ही होगा.

Punjab News: आठवीं मंज़िल से छलांग और टूट गया सपना डिप्रेशन में डूबे प्रोफेसर के बेटे ने की खुदखुशी
Punjab News: आठवीं मंज़िल से छलांग और टूट गया सपना डिप्रेशन में डूबे प्रोफेसर के बेटे ने की खुदखुशी

Back to top button