ताजा समाचार

हरियाणा में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में ………….

सत्य खबर चंडीगढ़ ।

सोमवार को रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव संगवाड़ी में बदमाशों के साथ गुरुग्राम STF की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर कई राउंड फायर किए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बलवान उर्फ बल्लू नाम के एक बदमाश की बाजू में गोली लग गई। हालांकि गोली लगने के बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया। वह अपने साथी के साथ भाग गया। दोनों हरियाणा-राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के गांव खैरोली के रहने वाले हैं।

इसी गांव में उसकी बुआ रहने के कारण उसे पूरे गांव की अच्छी जानकारी थी, जिसकी वजह से वह टीटू नाम के एक शख्स के घर पहुंच गया और उसे बताया कि उसके हाथ में चोट लग गई है। उसे इलाज कराना है। किसी तरह बाइक पर एनएच-71 तक छोड़ दें। बलवान को पहले से जानता था टीटू

टीटू चूंकि बलवान को पहले से जानता था। इसलिए वह उसे बाइक पर एनएच-71 पर छोड़ आया। गांव से एनएच-71 की दूरी महज 1 किलोमीटर से भी नहीं है। वहां से बलवान अपने साथियों के साथ भाग गया। वापस आया तो गांव में भारी पुलिसबल तैनात था। पुलिस गांव में हर घर की तलाशी ले रही थी।

फरीदाबाद में पुलिस पर हमला: मामूली टक्कर से शुरू हुआ बवाल, ASI पर सरेआम हमला, फरार हुए आरोपी युवक
फरीदाबाद में पुलिस पर हमला: मामूली टक्कर से शुरू हुआ बवाल, ASI पर सरेआम हमला, फरार हुए आरोपी युवक

इसी बीच टीटू ने बताया कि बलवान नाम के एक शख्स को तो वह एनएच-71 पर छोड़कर आया है। उसके हाथ में चोट लगी हुई है। हालांकि उसे ये मालूम नहीं था कि उसके हाथ में गोली लगी है। इसके बाद एसटीएफ ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके की नाकाबंदी की।

Also Read – गुरुग्राम पुलिस का बड़ा खुलासा 08 आरोपी काबू पूरे भारत से 40 करोड़ की ठगी 11091 शिकायतें दर्ज।

गैंगस्टर पपला गुर्जर के गांव के रहने वाले

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मबीर और बलवान उर्फ बल्लू दोनों महेंद्रगढ़ जिले में पड़ने वाले गांव खैरोली के रहने वाले हैं। ये गांव गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर का है। धर्मबीर और बलवान दोनों हिमाचल नंबर की वेन्यु गाड़ी में सवार होकर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव संगवाड़ी के स्कूल के पास पहुंचे और गाड़ी को वहीं पर छोड़कर गांव के अंदर घुस आए।

विधवा महिलाओं के लिए संजीवनी! हरियाणा सरकार ने खोला आत्मनिर्भरता का दरवाज़ा
विधवा महिलाओं के लिए संजीवनी! हरियाणा सरकार ने खोला आत्मनिर्भरता का दरवाज़ा

STF पहुंचने से पहले गांव से भागे आरोपी

दोनों के पीछे एसटीएफ की टीम लगी हुई थी। STF ने जब तक गांव के अंदर घेरा डाला तब तक बदमाश वहां से बाइक पर बैठक कर संगवाड़ी के पास से ही गुजर रहे रेवाड़ी-रोहतक हाईवे तक पहुंच गए और यहां से किसी अन्य के साथ बैठकर निकल गए। बताया ये भी जा रहा है कि हाइवे पर ही पहले पुलिस के साथ बदमाशों का कसौला चौक पर आमना-सामना हुआ। यहीं पर फायरिंग के बाद बदमाश आगे की तरफ भागे। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, STF के साथ मुठभेड़ की जानकारी जरूर मिली है। हालांकि अभी पूरी डिटेल नहीं मिल पाई है। जिस प्रकार की शिकायत मिलेगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button