हरियाणा

हरियाणा में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, पलवल ।
पलवल सीआईए की रविवार को गुप्त सूचना मिलने पर संगीन अपराधों में शामिल रहे बदमाशों को पकड़ने गई। इस दौरान बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में टीम ने बदमाशों पर गोलियां चलाईं और एक को घायल कर दिया। अंत में टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 2 कट्टे और 5 कारतूस बरामद हुए हैं।

सीआईए प्रभारी अजीत नागर ने बताया कि 10-11 फरवरी की रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली की विभिन्न थानों में दर्ज 10-12 संगीन मामलों के फरार बदमाश सूजवाड़ी-किठवाड़ी मार्ग पर KGP पुल के पास मौजूद हैं। उनमें मथुरा (UP) का धीमरी निवासी रावण और भगत जी कॉलोनी पलवल निवासी तेजपाल उर्फ तेजन शामिल हैं।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

जान से मारने की नीयत से किए 2 फायर
टीम जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से टीम पर सीधे 2 फायर किए। इनमें से एक गोली सीआईए की गाड़ी की ड्राइवर साइड की खिड़की में लगी। इसके बाद टीम ने अपराधियों को वॉर्निंग देते हुए अपने बचाव में 3 फायर किए। इनमें से एक गोली बदमाश को लगी और वह घायल हो गया।

जिसके बाद टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआईए इंचार्ज ने बताया कि एक आरोपी 4 मुकदमों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है। टीम ने दोनों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Back to top button