राज्य चुनाव आयोग की Addl.CEO हेमा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न EROका ट्रेनिंग प्रोग्राम!
सत्य खबर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने कहा कि निर्वाचन पंजीयन अधिकारी सभी दस्तावेजों का अच्छी तरह सत्यापन करवाने के पश्चात ही किसी आवेदक के मतदाता सूची के लिए दी गई आपत्ति या दावे को स्वीकृति प्रदान करें। केवल आधार कार्ड की बजाय वोट बनवाने के लिए दो व्यक्तिगत पहचान पत्र लिए जाएं तो बेहतर रहेगा, खासतौर से गुरूग्राम जैसे महानगर में यह ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में के कांफ्रेंस हॉल में विभिन्न जिलों से आए निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया और सभी निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।
Also Read- *नवीन जयहिंद के “थारा फूफा जिंदा है” आंदोलन पर बनेगी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म*
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन दिनों निर्वाचन विभाग का मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस अभियान में किसी व्यक्ति का वोट काटने से पहले एक बार उस आदमी को अपना पक्ष रखने का मौका अवश्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन पंजीयन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विधानसभा क्षेत्र की पांच जनवरी, 2024 को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची पूरी तरह से विशुद्ध हो और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि बाकी ना रह जाए।