सत्य खबर,सतीश शर्मा ,पानीपत ।Facility of other courses will also be available in the center in future : JD Gupta
रक्षाबंध पर आज गांव कुराड़ स्थित अशोक गल्र्स एजूकेशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेंटर संचालक जे.डी.गुप्ता की माता चंद्रोदेवी गुप्ता रही। कार्यक्रम में जे.डी.गु्रप भिवाड़ी व दिल्ली के चेयरमैन एवं संस्थापक अशोक गल्र्स एजूकेशन सेंटर जे.डी.गुप्ता व उनकी पत्नी अलका गुप्ता ने सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी लड़कियों से राखी बंधवाई तथा उन्हें मिठाई व उपहार प्रदान किए।
also read : हरियाणा के इस गांव का युवक अमेरिका में लापता, परिजनोंं ने कही ये बात
वहीं जे.डी.गुप्ता ने कहा कि अशोक गल्र्स एजूकेशन सेंटर में फिलहाल गांव की गरीब युवतियों व महिलाओं को सिलाई व पढ़ाई कराई जाती है। भविष्य में यहां पर अन्य कोर्स जिसमें ब्यूटी पार्लर, मसाले बनाना व कम्पयूटर भी सिखाया जाएगा। इनता ही नहीं जे डी गु्रप भिवाड़ी व दिल्ली द्वारा संचालित उक्त सेंटर में कोर्स सम्पन्न होने पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों व महिलाओं को स्वयं का काम करने के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह पूर्णतया आत्मनिर्भर बन अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सके। वहीं मुख्यातिथि चंद्रोदेवी व अलका गुप्ता का सेंटर की अध्यापिकाओं द्वारा स्वागत किया गया। वहीं सेंटर में लंगर भी लगाया गया। जिसमें हलवा, पूरी सब्जी व रायते का प्रसाद सभी लड़कियों के साथ -साथ ग्रामीणों को वितरित किया गया। इस अवसर पर रामगोपाल गुप्ता,विनोद गुप्ता, किरण गुप्ता, कमलेश, विनोद गर्ग,महेंद्र शर्मा, रामफल शर्मा, कृष्ण वर्मा, सोनू शर्मा, आर्यन भारद्वाज, अध्यापक वकील व अंकुश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।Facility of other courses will also be available in the center in future : JD Gupta