ताजा समाचार

पाकिस्तान में फिदायीन हमला, 23 लोगों की मौत, मलबे से निकाले जा रहे शव

सत्य खबर/ नई दिल्ली:Fidayeen attack in Pakistan, 23 people killed, bodies being pulled out from the debris

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में आत्मघाती हमले में 23 लोगों की जान चली गई. यह हमला डेरा इस्माइल खान शहर के एक पुलिस स्टेशन में हुआ. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के कारण तीन कमरे ढह गए हैं और इमारतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

Also Read: अनिल विज व CMO विवाद सुलझा, जानिए कैसे बनी बात

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. आपको बता दें कि ये आतंकी संगठन अफगानिस्तान की तर्ज पर पाकिस्तान में भी सरकार बनाना चाहता है. इसी वजह से वह लगातार सरकारी विभागों और अधिकारियों को निशाना बना रही है.

कैसे हुआ हमला?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फिदायीन एक गाड़ी में पुलिस स्टेशन के गेट से दाखिल हुआ था. गेट पर पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस साल जनवरी में खैबर पख्तूनख्वा में हुए एक हमले में कम से कम 101 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई के मुताबिक पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

अतीत से हमले

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

जियो न्यूज के मुताबिक, पिछले एक साल में 1050 आतंकी घटनाएं हुई हैं जिनमें 470 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में आतंकी हमलों में सूबे के करीब 1823 लोगों की जान जा चुकी है. खैबर पख्तूनख्वा का इलाका अफगानिस्तान से सटा हुआ है. 1050 आतंकी घटनाओं में से 419 घटनाएं बंदोबस्ती जिले में हुईं. जबकि फाटा में 631, उत्तरी वजीरस्तान में 201 और पेशावर में 61 आतंकी घटनाएं हुईं।

Back to top button