आज समाज मे जितने भी समाज हित कार्य होते है उनमें समाजसेवी संस्थाओं का अहम योगदान होता है
सत्यखबर जाखल (दीपक) – ऐसी ही एक संस्था लायंस क्लब जो आज भारत के इलावा विदेशों में भी कार्य कर रही है ये शब्द लायंस क्लब इंटरनेशनल जनपद 321 ए 3 के प्रांतपाल लायन राजीव अग्रवाल ने लायंस क्लब जाखल रॉयल के अध्य्क्ष लायन संजय गर्ग व उनकी टीम के माया रिसॉर्ट्स में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह आँचल 2019 में कहे।इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता क्लब प्रधान लायन योगेश खनेजा ने की वहीं प्रथम उप प्रांतपाल लायन हरदीप सरकारिया, सेकंड उपप्रांतपाल लायन राधाकृष्ण शाह उपसिथत हुए। मुख्य वक्ता के रूप में मल्टीपल कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर मेहता ने शिकरत की।आँचल 2019 का शुभारंभ सरोज शर्मा ने ईश वंदना से किया। 11 वर्षो तक जाखल रॉयल के अध्य्क्ष रहे लायन योगेश खनेजा ने बाहर से सभी आतिथियो का स्वागत किया वहीं क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया व वर्ष 2018-19 में किये समाजहित कार्य मे अहम योगदान देने पर सभी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
लायन प्रवीण गोयल को हीरो ऑफ क्लब अवार्ड से नवाजा गया।इस अवसर पर लायन खनेजा ने 1000 पीस सेनेटरी पेड़ अपनी क्लब को प्रदान किये व गगन जिंदल द्वारा एक सेनेटरी पैड मशीन क्लब को दिए जाने पर उन्हें भी प्रांतपाल ने सम्मानित किया। मुख्य आतिथि प्रांतपाल लायन राजीव अग्रवाल ने लायंस क्लब जाखल रॉयल प्रधान लायन संजय गर्ग व उनकी टीम को शपथ दिलाते हुए डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित करते हुए उनको कार्यभार सौपा। प्रथम उपप्रांतपाल लायन हरदीप सरकारिया व सेकंड उपरांतपाल लायन राधा कृष्ण शाह ने चयनित अध्य्क्ष लायन संजय गर्ग व उनकी टीम को बधाई देते हुए अधिक से अधिक समाजहित कार्य करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता लायन चंद्रशेखर मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि लायंस क्लब जाखल रॉयल की अपने एरिया में किये समाजहित कार्य से आज जनपद व मल्टीपल में अपनी ही साख है सारी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने चयनित नई टीम को पिछले वर्ष की अपेक्षा आने वाले समय मे ज्यादा से ज्यादा लोक भलाई का काम करे। उन्होंने भी चयनित टीम की बधाई दी। जाखल रॉयल क्लब अध्य्क्ष संजय गर्ग ने बाहर से आये सभी आतिथियो का आँचल 2019 में शिरकत करने पर उनका धन्यवाद करते हुए उनका आभार जताया। मंच संचालन लायन शिव सोनी ने बड़ी बेखूबी से निभाया। अंत मे बाहर से आये सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी लायन संजय गांधी, जोन चेयरमैन लायन रमेश मुंजाल,रीजन चेयरमैन लायन विजय मेहता, जोन चेयरमैन लायन ईश मेहता, लायन अमित जिंदल, आशीष बंसल, पीआरओ लायन राजीव शर्मा, लायन अंगद भाटिया, लायन अनिल शर्मा, लायन नरेश सिंगला, लायन प्रमोद शर्मा, लायन संजय जिंदल, लायन रविकान्त गर्ग,लायन रमेश सिंगला, लायन नागेश कक्कड़, लायन जसबीर सिंह, लायन गगन जिंदल, लायन राजेश बेनीवाल, लायन अजय विशेषी, लायन लाल सिंह, लायन सुरेश जैन, लायन सत्यप्रकाश जैन, लायन सुशील सिंगला, लायन प्रवीण मुंजाल, लायन आशीष धमीजा, लायन सुमन मित्तल, प सहित काफी संख्या में रत्तिया टाउन, फतेहाबाद सिटी, भुना, सिरसा क्लब सदस्यों के इलावा भारी संख्या में अन्य लायन सदस्य भी मौजूद थे।