राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के कमरे में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ
सत्य खबर, नई दिल्ली ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कमरें में आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक उनके कमरे के हीटर में शार्ट सर्किट होने के बाद उनके कमरें में आग फैली है। वही से मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को बचाया और किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना होने से बच गई।
एक दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फोन सेंट्रल जेल के एक कैदी ने किया है।पुलिस ने जब फोन के लोकेशन को ट्रैस किया तो पाया गया है कि सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि जेल में पॉक्सो के मामले में सजा काट रहे कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। इस फोन के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। फोन को जब ट्रैस किया गया तो पता चला कि जयपुर सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है। अब पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी भी की है