हरियाणा

हरियाणा में एनएसए के तहत पहली गिरफ्तारी, जानिए किसकी और क्यों

सत्य खबर, रोहतक ।

रोहतक में पुलिस ने कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ श्यामू को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (एनएसए) के गिरफ्तार किया है। एनएसए में किसी की गिरफ्तारी का हरियाणा में यह पहला मामला है। पुलिस ने केस तैयार करके जिला मजिस्ट्रेट को भेजा था।

राजकुमार उर्फ श्यामू को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा (3)2 के तहत हिरासत में लेकर रोहतक जेल में बंद कराया गया है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगरेप, जबरन वसूली, मारपीट, आपराधिक साजिश, अवैध हथियार रखने आदि के 12 मामले रोहतक, झज्जर, गोहाना में दर्ज हैं।

रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि आरोपी गांव खिड़वाली निवासी राजकुमार उर्फ श्यामू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गद्दी खेड़ी निवासी आशीष पर जानलेवा हमला करने की वारदात अंजाम दिया था। जिसका थाना बहुअकबरपुर में मामला दर्ज है। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि आशीष की गांव बसंतपुर निवासी अजय के साथ दोस्ती है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

करीब सात/आठ महीने पहले निवासी खिड़वाली राहुल उर्फ बाबा व मोखरा निवासी प्रवीण ने अजय के पैर तोड़ दिए थे। आशीष अजय के पास आता-जाता रहता है, इसी बात को लेकर 7 मार्च को प्रवीण व राहुल ने आशीष के पास फोन कर अजय के पास आना-जाना छोड़ने को कहा व ना मानने पर जान से मारने की धमकी दी।

8 मार्च को करीब 20/25 लड़के आशीष के घर आए और आवाज दी। आशीष जैसे ही अपने घर से बाहर निकला तो युवकों ने गेट के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आशीष ने अपना बचाव करते हुए अंदर भाग गया। युवक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस द्वारा 25 खोल/कारतूस बरामद किए गए थे।

आरोपी राजकुमार उर्फ श्यामू को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उसको 1 सितंबर को जमानत मिल गई। आरोपी सन 2011 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हुआ है।

युवकों को झांसे में लेकर अपराध की ओर कर रहा अग्रसर

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

SP हिमांशु गर्ग ने बताया कि आरोपी निरंतर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसके साथ आरोपी अन्य युवकों को भी अपने साथ आपराधिक वारदातों में शामिल कर रहा है। आरोपी अन्य युवकों को अपने झांसे में लेकर अपराध की ओर अग्रसर है। जो हथियारों सहित सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड कर दहशत फैलाता रहा है। जमानत पर आने के बाद बार-बार अपराध करता रहा।

राजकुमार उर्फ श्यामू को एनएसए एक्ट 1980 के तहत काबू किया गया है। राज्य के लिए ऐसा बदमाश खतरा बन रहा था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए आरोपी समाज के लिए खतरा है, जिससे समाज पर विपरीत असर पड़ता है। रोहतक पुलिस आगे भविष्य में भी जो आदतन आरोपी समाज के लिए खतरा बन सकते हैं, उनके खिलाफ भी एनएसए एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी।

Back to top button