हरियाणा

कांग्रेस सरकार बनायेगी, भाजपा मुंह की खायेगी – विद्यारानी दनौदा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

विधानसभा नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने अपना प्रचार-प्रसार बहुत तेजी के साथ शुरू किया है। इसके लिए वे गांवों व शहर के वार्डों के दौरों के दौरान लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं। सोमवार को विद्यारानी दनौदा ने गांव सैंथली, जाजनवाला, गांव दनौदा कलां, दनौदा खुर्द आदि गांवों के दौरे किये। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनायेगी, भाजपा मुंह की खायेगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि भाजपा को प्रदेश से बाहर किया जाये, ताकि जो 36 बिरादरी का भाईचारा बिगड़ा है, उसको पुन: दोबारा कायम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में भ्रष्टाचार कम होने की बजाय उसको बढ़ावा मिला है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडियों में पिछले 10 दिनों से पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार उनकी फसल को खरीदने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को औने-पौने दामों मेें प्राइवेट मिलरों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता से नौकरियां देने की बात कह रही थी, लेकिन भाजपा नेताओं के नौकरी के बदले रूपये लेने के ऑडियो वायरल हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए एकमात्र विकल्प कांग्रेस पार्टी है, जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि 21 तारीख को हाथ के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को प्रदेश से बाहर करने का काम करें। वहीं गांव दनौदा खुर्द में कांग्रेस प्रत्याशी को ग्रामीणों ने लड्डू से तोला। इस अवसर पर दिलबाग लौन, सुनील माथुर, विनोद मंगला, कैलाश सिंगला, सुभाष सिंगला आदि मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button