हरियाणा

पांच भाजपा नेता गए जेल, जानिए क्यों

सत्य खबर, अलीगढ़ । ´ 

अलीगढ़ महानगर के शहंशाह तिराहे पर 11 फरवरी रात पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज के मुकदमे में रात गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सहाय सहित पांच लोग 13 फरवरी को जेल भेज दिए गए। बन्नादेवी पुलिस ने इन पांचों को ताजा मुकदमे सहित चार माह पुराने टीआई से मारपीट के मुकदमे में भी कोर्ट में पेश किया। बचाव पक्ष की ओर से जेल भेजने संबंधी रिमांड खारिज करने का अनुरोध किया। मगर, अदालत ने बचाव पक्ष की अर्जी खारिज कर दी। साथ में पांचों की जमानत अर्जी पर 16 फरवरी तारीख नियत कर दी है। इस दौरान दिन भर दीवानी के अंदर व बाहर छावनी जैसे हालात और सियासी जमावाड़ा रहा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

11 फरवरी रात यातायात डायवर्जन व्यवस्था के चलते पार्षद राजकुमार की गाड़ी पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने की सूचना पर पहुंचे एससी मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय आदि ने वहां पुलिसकर्मियों से गाली- गलौज की थी। 12 फरवरी को पुलिसकर्मियों से सड़क पर गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने पर मामले का संज्ञान अधिकारियों ने लिया। प्रकरण में राकेश सहाय, पार्षद आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस खबर पर राकेश सहाय साथियों सहित रात को थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जहां पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button