हरियाणा

हरियाणा लोकसभा चुनाव में कौन किसका निकालेगा कांटा

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

प्रदेश की 10 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है। अब प्रत्याशी की हार जीत से ज्यादा इस बात की चर्चा चल रही है कि कौन किसका कांटा निकालेगा। गुरुग्राम ही नहीं बल्कि प्रदेश की अधिकतर सीटों पर एक दूसरे का कांटा निकालने की होड़ लगी हुई है। कुछ ऐसे नेता है जो घर बैठकर आराम फरमा रहे थे लेकिन मतदान से एक दिन पूर्व बाहर निकाल कर अब कांटा निकालने में जुट गए हैं।

ऐसे नेता पूरे प्रचार के दौरान कहीं भी पार्टी के पक्ष में या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर नहीं आए लेकिन अब कांटा निकालने के लिए जोर शोर से जुट गए हैं। दूसरे वह नेता है जिसके मन में भारी टिस भरी हुई है लेकिन उसके बावजूद भी प्रचार के दौरान नेता के दाएं बाएं दिखने को मजबूर है। ऐसे नेता भी अपना कांटा निकालने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं।

कांटा निकालना नेता की मजबूरी बन गई है। किसी नेता की 5 वर्ष मेहनत करने के बाद टिकट काट दिया तो किसी नेता ने दूसरे नेताओं को भाव ही नहीं दिया। अब सब नेता एक दूसरे का कांटा निकालने में जुटे हुए हैं। कुछ नेता तो पार्टी का आदेश मानकर थोपे गए नेता के पक्ष में प्रचार जरूर कर रहे थे लेकिन मन ही मन कांटा निकालने की रणनीति भी तैयार कर रहे थे। मतदान से एक दिन पूर्व कांटा निकालने के लिए अपने अपने पासे ही फिट कर दिए हैं। किसी नेता को अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विरोधी पार्टी के नेता का आशीर्वाद चाहिए तो कहीं चुप रहकर या फिर अपने कार्यकर्ताओं को इशारा कर मिल रहे आशीर्वाद का हिसाब भी चुकता करना है। हिसार, भिवानी, सोनीपत, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र सहित अधिकांश लोकसभा सीटों पर नेता एक दूसरे का कांटा निकालने में जुटे हुए हैं। 4 जून को मतगणना के दिन ही पता चलेगा कि किस नेता ने किस नेता का कांटा निकाला है।

Back to top button