हरियाणा की जेल में गेंगवार, जानिए किसने किस पर किया हमला
Gang war in Haryana jail, know who attacked whom
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
प्रदेश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल कही जाने वाली रोहतक की सुनारिया जेल में शुक्रवार को गैंगवार हो गई। यहां प्लोटरा गैंग के गुर्गों ने गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल राहुल उर्फ बाबा को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी इसी जेल में सजा काट रहा है।
इन्होंने बोला हमला
वारदात उस समय हुई जब रोहतक के गांव खिड़वाली हाल रोहतक शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ बाबा कैंटीन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जेल में बंद बंदी रोहतक के गांव किलोई खास निवासी भगत सिंह उर्फ भगता, गांव मोखरा निवासी सोहित उर्फ रैंचो, झज्जर के छारा निवासी अरुण उर्फ भोलू तथा मोखरा खास निवासी विक्रांत ने मिलकर राहुल उर्फ बाबा पर सुआनुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
गैंगवार में राहुल बाबा के सिर, कमर व मुंह आदि पर चोटें आई हैं। जेल प्रशासन ने काफी कठिनाइयों के बाद बंदियों को अलग-अलग किया। वहीं राहुल उर्फ बाबा को उपचार के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हवालाती बंदियों को सुरक्षा वार्ड में बंद कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के आरोपी बंदी प्लोटरा गैंग से जुड़े हैं। जिन्होंने गैंगस्टर राहुल बाबा पर हमला किया है। वहीं राहुल उर्फ बाबा पर रोहतक सहित अन्य आसपास के जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी आपस में रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश में यह इस वारदात को अंजाम दिया है। सुनारिया जेल अधीक्षक की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।