ताजा समाचार

गैंगस्टर व हरियाणा पुलिस के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर घायल

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
नूंह में मंगलवार अलसुबह कुख्यात गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी हैं। उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। उसकी दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में करीब 11 साल से तलाश थी। वह पहले चार बार मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर हमला कर चुका है।

गैंगस्टर की पहचान शाकिर निवासी शिकारपुर तावडू (नूंह) के रूप मं हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल DCP ​​​​​प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि शाकिर डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन वारदातों में शामिल रहा है। उससे एक अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक बरामद की है।

Delhi News: दिल्ली में ट्रांसजेंडर के भेष में हो रही उगाही, एक बड़ा खेल का खुलासा!
Delhi News: दिल्ली में ट्रांसजेंडर के भेष में हो रही उगाही, एक बड़ा खेल का खुलासा!

जानकारी के अनुसार पुलिस को शाकिर के नूंह जिले के तावडू में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद दिल्ली व नूंह पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत उसे पकड़ने की योजना बनाई। सुबह करीब सवा तीन बजे पुलिस टीम ने शाकिर को घेर लिया। आरोप है कि शाकिर ने भागने के लिए पुलिस की तरफ गोलियां चला दी।

इसके बाद पुलिस ने भी फायर किए। जिसमें उसे 2 गोलियां लगी। एक गोली शाकिर के पैर में और दूसरी अन्य जगह लगी। है। फिलहाल बदमाश का नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

शाकिर ने 2012 में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल यशपाल की गोली मार हत्या की थी। इसके बाद से वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। वह दिल्ली के दो केसों में पीओ घोषित है। उस पर अपने ही इलाके के पूर्व विधायक शाहिदा खां के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने और डकैती का भी मुकदमा चल रहा है।

Back to top button