हरियाणा

GMDA,MCG व प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के कहर से बचाव में रेहड़ी पटरी कमेटी ने MC को दिया PC ।

 

सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

 

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

गुरुग्राम के रेहड़ी, पटरी, फेरी लगाकर अपना जीवन गुजर कर रहे लोगों की अगुवाई करने वाली द्रोण रेहड़ी, पटरी व फेरी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से मुलाकात कर पत्र लेखन अभियान के तहत उन्हें पोस्टकार्ड सौंपा।

 

समिति के महासचिव राजेंद्र सरोहा ने बताया कि संविधान दिवस के तहत 26 नवम्बर तक सभी प्रदेशों में रेहड़ी पटरी फेरी विक्रेताओं द्वारा अपने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पोस्ट कार्ड लेखन कर न्याय की मांग की जा रही है। समिति की मांग है कि प्रदेश में पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम 2014 को मूल भावना से लागू करते हुए पथ विक्रेताओं को निःशुल्क और डर रहित विक्रय करने का वातावरण बनाया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त को अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी,फेरी लगाने वाले लोगों में भय और डर का माहौल बना हुआ है कि कब और कहां पर नगर निगम,जीएमडीए कार्यवाही कर दे। नगर निगम बिना सूचित किए ही इन लोगों पर कार्यवाही कर देता है। ये लोग पहले से ही आर्थिक रुप से कमजोर हैं, वहीं नगर निगम इनपर अचानक स्वच्छ,साफ सुंदर सदर बाजार बनाने की आड़ में कार्यवाही कर इनकी रोजी-रोटी पर छीन ले नहीं पता चलता है,जिससे इन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी उठानी पड़ती है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

गौरतलब है कि रेहड़ी, पटरी, फेरी लगाकर अपना रोजगार करने वाले देशभर में कार्यरत पथ विक्रेताओं के संगठन नासवी ने पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया था कि 19 से 26 नवम्बर तक सभी प्रदेशों में रेहड़ी, पटरी, फेरी विक्रेताओं द्वारा अपने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पोस्ट कार्ड लेखन करते हुए मांग की जाएगी। कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करें।

Back to top button