ताजा समाचार

BSNL यूज़र्स के लिए खुशखबरी ! टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा एलान ….

सत्य ख़बर, श्रुति घुरैया, मध्यप्रदेश :

टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL को लेकर बड़ा एलान किया है। सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत BSNL के नेटवर्क में बदलाव किया जा रहा है. BSNL के स्वदेशी नेटवर्क 4G को अगले कुछ महीने में देशभर में उपलब्ध करा दिया जायेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया की मानें, तो अगले 6 महीनों में देशभर के ज्यादातर हिस्सो में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा. जिसके लिए अक्टूबर के आखिर तक 80,000 टावर लगवा दिए जाएंगे और बाकी के 21,000 टावर अगले साल मार्च तक लगा दिए जाएंगे. यानी मार्च, 2025 तक 4G नेटवर्क के एक लाख टावर लगा दिए जाएंगे.

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

दरअसल जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की कीमतों में इजाफा के बाद लोग बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ। यही कारण है कि अब ग्राहकों के संख्या बढ़ने के बाद पर्याप्त नेटर्वक के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बीएसएनएल के इंफ्रान्स्ट्रक्चर में बदलाव की भी तैयारी की जा रही है. ताकि यूजर्स को अच्छी क्वॉलिटी में नेटवर्क उपलब्ध हो सके. सरकार का कहना है BSNL का 4G नेटवर्क तैयार हो चुका है और इसे 5G में भी कन्वर्ट किया जा सकेगा.

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button