ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में Happy Card धारकों के लिए Good News, अब मिलेगी ये सुविधा

हरियाणा के Happy Card धारकों के लिए अच्छी खबर है। Happy Card को लोग मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है। ये रिचार्ज 100 रुपये से शुरु होकर अपनी इच्छा अनुसार करवा सकेंगे।

हरियाणा के Happy Card धारकों के लिए अच्छी खबर है। Happy Card को लोग मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है। ये रिचार्ज 100 रुपये से शुरु होकर अपनी इच्छा अनुसार करवा सकेंगे। हैप्पी कार्ड रिचार्ज करवाने पर लोगों को जेब में रखे पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार से भविष्य में छूट मिलने की संभावना हैष।

मिलेंगे कई फायदे
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पूरे हरियाणा रे श्रद्धालु जा रहेहैं। ऐसे में हरियाणा रोडवेज में सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि वे हैप्पी कार्ड पर 200km से ज्यादा का सफर पूरा कर चुके हैं और यहां से प्रयागराज की दूरी 800km से ज्यादा पड़ती है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

इसलिए उनका कार्ड वैलिड नहीं होता और उन्हें पूरी टिकट लेनी पड़ रही है। हैप्पी कार्ड रिचार्ज करवाने पर लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

कंडक्टरों को भी फायदा
हरियाणा रोडवेज के एक अधिकारी के अनुसार Happy Card रिचार्ज करवाने से कंडक्टरों को भी फायदा मिलेगा। उन्हें कुले पैसे रखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। वहीं, निकट भविष्य में सरकार हैप्पी कार्ड धारकों को टिकट में छूट का लाभ भी दे सकती है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

क्या है हैप्पी कार्ड?
हरियाणा सरकार 1 लाख 80 हजार वार्षिक इनकम वाले परिवारों को Happy Card का लाभ दे रही है। पिछले साल 1000 km में इस योजना की शुरुआत की थी। इस कार्ड से यात्री हरियाणा रोडवेज बस में प्रत्येक वर्ष 1000km मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।

Back to top button